गांधी विद्या मंदिर के शिवाजी स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के अन्तिम दिन सोमवार को सरदारशहर के युवाओं ने दौड़ लगाई। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद युवाओं ने उत्साह के साथ दौड़ लगाई। सोमवार को सरदारशहर व चूरू-झुझुनूं, आउट साइड, डुप्लीकेट मलसीसर, आउट साइड व डुप्लीकेट के पंजीयन 4874 में से 4612 युवाओं ने दौड़ लगाई जिसमें से 500 युवा दौड़ में पास हुए। इसके पश्चात युवाओं ने दस्तावेजों की जांच, बीम, लंबीकूद, प्री मेडिकल आदि प्रक्रियाओं से गुजरे। 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चली दौड़ के दौरान सेना एवं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शिवाजी स्टेडियम के अन्दर सेना के दो सौ से अधिक जवान सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे वही मैदान के बाहर कलक्टर संदेश नायक व एसपी यादराम फांसल के नेतृत्व में पुसिस के 650 जवान कमाने संभाले हुए थे। बाहर से आने वाले युवाओं के लिए राजवी गांधी स्टेडियम में अस्थाई रेन बसेरे की व्यवस्था की गई तथा ठण्ड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई। वही जाट विकास परिषद की ओर से भी अपने भवन में नि-शुल्क व्यवस्था की गई। 24 जनवरी तक चलने वाली सेना भर्ती में अब मेडिकल, दस्तावेजों की कर्मी पूर्ति आदि की जाएगी।