सम्पूर्ण देश में जहां पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ आम जनता में कड़ा रोष दिखाई दे रहा है वही सादुलपुर के बेरासर गांव के सैकड़ो स्त्री पुरुषो ने आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोशित होकर शहादत को सलाम करने के लिए 15 किलोमीटर पैदल मार्च निकाला। मार्च बेरासर गांव से रवाना होकर करीब 15 किलोमीटर दूर सादुलपुर पहुंचा।, सादुलपुर पहुंचने से पहले विभिन्न संगठन जुलूस में शामिल हुए रेलवे स्टेशन, घंटाघर, शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जुलूस शहीद स्मारक पंहुचा जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जुलूस के जरिए उन शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। वहीं पाकिस्तान को सबक सिखाने का आह्वान करते हुए देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प भी लिया गया। युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के गगन भेदी नारे भी लगाए तथा सरकार से पकिस्तान पर निर्णायक आखिरी प्रहार करने का आह्वान भी किया गया। पैदल मार्च में शामिल गायत्री देवी ने बताया कि पकिस्तान से आर पार की लड़ाई होनी चाहिए अब हम एक भी और शहीद देखना नहीं चाहते।