जिला मुख्यालय स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कर विज्ञान और पर्यावरण से सम्बन्धित मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इनमें दी यूनिक गर्ल्स, नेवचुरल सलेक्शन, एंजल्स, मास्टर माइण्डस, अचीवर्स, विबग्योर, टीम एक्सट्रीम, सर्कीट ब्रेकर, टेक्नोकिंगस, वाइज गाइज, अभिनन्दन, जीनियस, मिराज सिटी एवं साई फाइटर्स ग्रुप ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजुकेशन डिपार्टमेन्ट बीकानेर के कैलाश सिंह, संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ आदि ने मॉडलों व विज्ञान में छात्रों की रूचि की सराहना की। इंजी. ढूकिया ने छात्रों को अपने उद्बोधन में कहा कि विज्ञान के प्रयोग व आविष्कार विकास के लिए होने चाहिए, विनाश के लिए नहीं। विशिष्ठ अतिथि सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया ने सभी प्रतियोगियों का होसला बढाते हुए इसी तरह आगे आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कहा। इस प्रतियोगिता में एंजलस ग्रुप ने प्रथम स्थान, अचीवर्स ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा टक्नोकिंग व साई फाईटर्स ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।