अपराधझुंझुनूताजा खबर

वाहिदपुरा हत्या प्रकरण के दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंडावा [सूर्यप्रकाश लाहौरा ] वाहिद्पुरा गांव मे शनिवार रात्रि को हुई हत्या प्रकरण में नामजद दो आरोपी पुलिस को दुसरे दिन ही पकड़ लिया गया।थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि दोनो आरोपियों को गांव के ही खेतों में दबिश देकर पुलिस ने रविवार रात्रि को पकड़ लिया जानकारी के अनुसार वाहिदपुर पुरा के निवासी विक्रम पुनियां उर्फ नानड़ नामक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला मंडावा थाने में दर्ज किया गया है। एसएचओ रिया चौधरी ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना अंकित दुलड़ उर्फ मोनू,सुनील खिचड़ ने अपने एक साथी विक्रम को मोनू के घर रात्रि में बुलाकर शराब पिलाई। परिजनो ओर पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार मृतक ओर उसके साथियो ने पहले जमकर शराब पी फिर घटना को अंजाम दिया। शराब के नशे में धूत युवक साथियो ने मौनू के घर में उपर बने कमरे बड़ी दरिन्दी के साथ मौत के घाट उतार दिया। मृतक के पिता राजेन्द्र के अनुसार गांव के ही मोनू,व सूनील ने ही मेरे बेटे विक्रम की हत्या की है। मंडावा थाने में भी मृतक विक्रम उर्फ नानड के पिता ने नामदर्ज रिर्पोट दी है। आरोपी नामजद साथियो ने बड़ी बेहरमी से विक्रम को सरियोओ से गोदा दिया। मृतक विक्रम उर्फ नानड़ के पिता ने बताया कि उसे देर रात को पुलिस द्वारा फोन कर सुचना दी गई कि उसके बेटे की हालत गंभीर है । देेर रात्रि को घायल हुए नानड़ को बीडीके अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। एसएचओ रिया चौधरी ने बताया कि हत्या के पिछे आपसी पुरानी रंजीश होना हो सकता है। करीब 10 से 15 दिन पुर्व में भी दोनो नामजद आरोपियो पुलिस ने एक मामले में गिरफतार किया था जो दो दिन पुर्व ही न्यायालय से जमानत पर छुट कर आये थे। सोमवार सुबह दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया कोर्ट ने दोनो को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। मामले की जांच मंडावा एसएचओ रिया चौधरी कर रही है। एसएफएल टीम ने भी घटना स्थल पर पहुचकर साक्ष्य जूटाये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button