पंचायत समिति फतेहपुर की ग्राम पंचायत गंगियासर की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में रात्रि चैपाल के स्थानीय विधायक नन्दकिशोर महरिया एवं जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल के सानिध्य में आयोजित की गई। विधायक ने ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला कलक्टर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया वह जिले व यहां के निवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विद्यालय में कमरा निर्माण के लिए धन कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आवारा पशुओं पर नियंत्राण, खाद्य सुरक्षा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में जनता को कई प्रकार की प्रकियाओं से गुजरना पड़ रहा है उसे सरल एवं योजनाओं की जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा समय-समय पर देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के मोहल्ले में गांव का गंदा पानी एकत्रित होने एवं पानी की निकासी के स्थाई समाधान करने की मांग की जिस पर जिला कलक्टर ने कहा कि सोखता गढ्ढा बना कर किया जाएगा। उन्होंने विकास अधिकारी को जगह का निरीक्षण कर जगह चिन्हित करने के निर्देश दिये। विधायक ने गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या हो सकती उसके लिए अतिरिक्त पानी की मोटर आरक्षित रखने व कृषि विभाग द्वारा प्लान्टेश करवाने की बात कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए छोटी-छोटी जानकारियों का विशेष ध्यान रखें ताकि पात्रा व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने ग्राम वासियों से कहा कि बेटियों को शिक्षित कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करावें। जो सम्मान मुझे मिला वह आमजन का सम्मान है। उन्होंने ग्राम वासियों की समस्याओं का निराकरण करते हुए सरपंच एवं ग्राम वासियों द्वारा चारागाह भूमि पर शमशान भूमि का कटान, पानी में फ्लोराइड अधिक होने के निदान के लिए पेयजल की वृहद योजना से आसपास के क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। जिला स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दी, साथ ही मौसमी बीमारियों के रोकथाम व उपायों की विस्तृत जानकारी दी। तहसीलदार सरिता मांडिया ने राजस्व प्रकरणों के निस्तारण, नामांन्तकरण, जमाबंदी, नकल, सीमाज्ञान आदि के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की जानकारी दी। समाजसेवी भागीरथसिंह ने विद्यालय में 2 कमरे निर्माण करवाने की मांग की।
राजस्थान कौशल विकास के नीरज कुमार ने कहा कि बीपीएल परिवार की बेटियों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रेडों का निःशुल्क व आवासीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए छात्राओं को आगे आने की बात कही।
रात्रि चैपाल में उपखण्ड अधिकारी रेनु मीणा, विकास अधिकारी अजीत सिंह, जिला साक्षरता अधिकारी रोश लाटा, डीएसओ उम्मेदसिंह पूनिया, एसई शिवदयाल मीणा,सरपंच, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण, ग्रामवासी उपस्थित थे। अतिथियों ने 90 प्रतिशत अेक प्राप्त करने वाली बालिका का सम्मान किया।