कस्बा रतनगढ़ में दशकों से जाने पहचाने श्याम भक्त सिंघानिया परिवार के द्वारा फाल्गुन माह में प्रतिवर्ष की भांति श्री खाटूधाम को अपने निजी अर्थ व्यवस्था से सैंकड़ों श्याम भक्तों इस पवित्र माह में श्याम बाबा के दर्शन करवाने की ले जाने की परंपरा के इस वर्ष 50 वर्ष पूर्ण होने पर सिंघानिया परिवार के श्याम भक्त ओमप्रकाश व हनुमान सिंघानिया के द्वारा चार दिवसीय श्याम फागोत्सव का श्रीगणेश अपने निवास स्थान पर बने श्री श्याम बाबा मंदिर से किया गया। जिसके तहत 12 मार्च को श्री श्याम भजन संध्या, निशान पूजन से श्याम दरबार, सांवरिया सदन में शुरू किया गया तथा 14 मार्च सुबह 9 बजे निशान यात्रा सांवरिया सदन से बैण्ड बाजों की धुन पर भजन कीर्तन के साथ श्याम भक्तों का 21 सदस्य दल श्याम निशान के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अशोक स्तम्भ पहुंचा और वहां से निजी बस द्वारा खाटु धाम के लिए रवाना हुए। निशान यात्रा में पालिकाध्यक्ष लीटू कल्पनाकांत, प्रहलादराय पारीक, वासुदेव, गिरधारीलाल सिघानिंया, ओमप्रकाश सोनी सहित दर्जनों श्याम भक्त थे। सिंघानिया ने बताया कि गुरूवार को रात्रि जागरण चेन्नई धर्मशाला खाटू श्यामजी में होगा। आज 15 मार्च, शुक्रवार को सुबह चंग ढप के साथ नाचते गाते हुए खाटू श्यामजी के मुख्य मार्गों से होते हुए निशान यात्रा निकलेगी। सुबह 11 बजे बाबा को निशान चढ़ाये जाएंगे।