ताजा खबरसीकर

कांग्रेस ने लक्ष्मणगढ़ से किया प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद

कांग्रेस ने गुरुवार को कस्बे के अंजनी बिहार गार्डन में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित कर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस व उसके मुखियाओं का त्याग, बलिदान व कुर्बानी का इतिहास रहा है कांग्रेस ने ही देश में लोकतंत्र को जिन्दा रखते हुए हर क्षेत्र में चंहुमुखी विकास किया है। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना सिने संसार के अभिनेता से करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल सिर्फ मनोरंजन किया है जिन लोगो ने आजादी की जंग में एक अंगुली तक नहीं कटवाई वे लोग आज देश के लिए कुर्बानी देने वाले गांधी परिवार व उसके मुखियाओं पर छीटाकशी कर रहे है । उन्होंने एअरस्ट्राइक सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ जहां विदेशी एजेन्सियां ऐसे किसी अटैक को नकार रहा है वहीं पीएम व बीजेपी अध्यक्ष 300 आतंकियों के मारे जाने की कह भ्रमित कर रहे है लोकतंत्र में सच्चाई जानने का जनता को हक है। कांग्रेस ने सदैव गरीब, मजदूर व किसानों के हित के लिए कार्य किया है। सभा में गहलोत ने कहा कि देश में लोकतंत्र व संविधान खतरे में है इसे बचाने के लिए मोदी सरकार को हटाना जरुरी है । सभा में उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलेट ने हजारो की संख्या उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए संदेश जाए कि प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेता एवं सीकर जिले के नेता व कार्यकर्ता एक साथ एक और मंच पर बैठे है और पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर गये है और जिस दिन मतदान होगा कांग्रेस के कार्यकर्ता विधानसभा चुनावो से बेहतर प्रदर्शन करते हुए लोकसभा चुनाव जीतकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनायेगें जिसके लिए सारे कांग्रेसी एकजुट होकर कार्य कर रहे है। देश के हालात पर बोलते हुए पायलेट ने कहा कि आज देश में पानी, बिजली, गरीब मजदूर, किसान और नौजवानों की समस्याओं से हटकर अलग प्रकार की चर्चा हो रही है जो देश हित में नही है उन्होने हाल ही गुजरात के अहमदाबाद में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राहुल व प्रियंका गांधी द्वारा दिए गये भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारा वोट हमारी ताकत है यह हमको एकदुसरे से जोड़ता है और जो लोग लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए आपसी भेदभाव पैदा करने के लिए नफरत की राजनीति करने वालो को जबाब देने के लिए वोट के रुप में एक ताकत है। जिसके बल पर 36 कौम के लोग मिलकर लोकसभा चुनाव में नयी सरकार का निर्माण करे। सभा में बोलते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि गत शासन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो लोककल्याण के कामों की योजनाएं चलायी भाजपा ने उन कामों को नकारा ही नहीं बल्कि बंद कर दिया उसी प्रकार मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है और देश में लोगो के बीच भाईचारे में दुराभाव पैदा करने की कौशीश की जा रही है। पाण्डे ने कहा कि मोदी सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए किसी न किसी बहाने जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावों का आगाज लक्ष्मणगढ़ की भूमि से हो रहा है जिसे सीकर व लक्ष्मणगढ़ के कार्यकर्ता एक चुनौती के रुप में स्वीकार करेगें और कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत के साथ लोक सभा भेजेगें। सभा को राज्य के चिकित्सा मंत्री व सीकर प्रभारी डॉ रघु शर्मा, श्रीमाधोपुर विधायक दिपेंद्र सिंह, दांतारामगढ़ विधायक विरेंद्र सिंह, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, फतेहपुर विधायक हाकम अली, चौंमू से पूर्व विधायक भगवानसहाय सैनी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष पी सी जाट ने भी संबोधित किया। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य बनवारी पांडे, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कस्बा, मदन सेवा, राजेंद्र पाटोदा ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। शिक्षा मंत्री व क्षैत्रिय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने स्वागत भाषण दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button