झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

व्यापारियों ने दिया पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन

झुंझुनूं में

कुछ दिनों पूर्व रोडवेज बस डिपो के अंदर वाहनो के लिए पार्किंग व्यवस्था शुरू हुई। लेकिन ये व्यवस्था शुरू होते ही रोडवेज डिपो के सामने स्थित कसवा कॉम्प्लेक्स, आबूसरिया टावर, कुलहरी होटल में आने वाले ग्राहकों के यातायात पुलिस द्वारा चालान काटे जाने लगे। जबकि इन कॉम्प्लेक्स के सामने कहीं भी पार्किंग लाइन नहीं है। डिपो के अलावा कहीं भी नो पार्किंग का बोर्ड नहीं लगा है। जिससे इस व्यवस्था से अनजान ग्राहक को बेवजह नो पार्किंग का चालान भरना पड़ रहा है। इस तरह पूरे दिन पुलिस की गाड़ी खड़ी रहने से इस बाजार में ग्राहको ने आना बंद कर दिया। अपना व्यापार चौपट होता देख कसवा कॉम्प्लेक्स, आबूसरिया टॉवर व कुलहरी होटल के व्यापारी व्यवस्था में सुधार के लिए पुलिस उप अधीक्षक से मिले । कसवा कॉम्प्लेक्स व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय व्यास ने बताया की रोडवेज डिपो में जो व्यवस्था की गई है वह करीब 500 मीटर दूर है । इसलिए थोड़ा सुधार करते हुये रोडवेज डिपो के सामने डिपो के दीवार के सहारे सहारे दुपहिया वाहनों के खड़े होने की छुट दी जाए । पुलिस उप अधीक्षक ने व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button