चुरूताजा खबरपरेशानी

सूदखोरी से परेशान होकर चढ़ा टॉवर पर

पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा

सुजानगढ़, स्थानीय कनोई बिल्डींग के पीछे स्थित मोबाईल टॉवर पर मंगलवार दोपहर को पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा चढ़ गये और न्याय करने की मांग करने लगे। दरअसल मोहम्मद मुस्तफा का आरोप है कि सूदखोर रोशन खां से उन्होंने 80 हजार रूपये बिना ब्याज के लिए थे और उसे चुकाने के लिए एक जमीन नाम कर दी। लेकिन जमीन विवादित होने के कारण आरोपी ने जमीन स्वीकार नहीं की और फिर रूपयों के लिए परेशान करने लगा और जब हिसाब हुआ तो कहा कि ब्याज तो लगेगा। ऐसे में रोशन के नाम मोहम्मद मुस्तफा ने एक अन्य जमीन करने की बात बताई, लेकिन उसके बावजूद भी मोहम्मद मुस्तफा को आरोपी द्वारा परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते पीडि़त मोहम्मद मुस्तफा ने कुछ दिन पहले थाने में परिवाद दिया था। लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर मोहम्मद मुस्तफा टॉवर पर चढ़ गया। मोहम्मद मुस्तफा का कहना है कि आरोपी मेरे परिवारजनों को परेशान करने लगा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मो. मुस्तफा को नीचे उतारने का प्रयास किया। लेकिन उसे उतारने के लिए टॉवर पर ज्योंहि कोई चढ़ता तो वह और ऊपर की ओर जाने लगता। आखिरकार सीआई मुस्ताक खान के आश्वासन से वह सहमत हुआ और मोबाईल टॉवर से नीचे उतरा। वहीं पुलिस मोहम्मद मुस्तफा पुत्र भूरजी इब्राहिम को थाने ले गई और उसे जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button