सीकर, चूरू व झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र
आज 22 अप्रैल को लोक सभा चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन था। शेखावाटी की तीनों सीटें सीकर, चूरू, झुंझुनू की बात करें तो अब सारी स्थिति साफ हो चुकी है। 17 वी लोक सभा के लिए हो रहे चुनाव में आज सीकर लोकसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस लिया उसके बाद कुल 12 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। वही आपको बता दें कि यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा के स्वामी सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के बीच होगा। वही चूरू लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो आज नाम वापसी के अंतिम दिन 5 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए जिसके बाद कुल 12 अभ्यर्थी ही मैदान में बचे हैं। इस सीट पर भाजपा के राहुल कस्वा और कांग्रेस के रफीक मंडेलिया में सीधा मुकाबला होगा। वही झुंझुनू की बात करें तो आज नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी व्यक्ति ने अपना नाम वापस नहीं लिया जिसके चलते कुल प्रत्याशियों की संख्या है यहां पर भी 12 ही रही है यहां पर भारतीय जनता पार्टी से वर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार खीचड़ तथा कांग्रेस से पूर्व विधायक श्रवण कुमार का मुकाबला होगा। शेखावाटी की तीनो लोक सभा सीटों पर रोचक बात यह है कि इन पर कुल 12 – 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। अब यह बारह का अंक कौनसी पार्टी पर पड़ेगा भारी और किस पार्टी की करेगा पौ बारह यह भविष्य के गर्भ में छुपा है।