विद्यालय का परिणाम रहा शत प्रतिशत
पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ ने 12वीं के बाद दसवीं कक्षा में भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देकर अपना परचम लहराया है। प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियांशी सैनी पुत्री राजेश कुमार सैनी ने 97{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किए हैं, इसी क्रम में अनुष्का सैनी पुत्री राजेंद्र सैनी ने 94{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} , श्रेया राजपुरोहित पुत्र जितेंद्र कुमार ने 93. 20 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा पायल सैनी पुत्र सुशील कुमार ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} तथा साक्षी सोनी पुत्री ऋषि कांत सोनी ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है विद्यालय में 5 छात्राओं ने 90{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, 20 छात्राओं ने 80{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. इस अवसर पर रामेन्द्र यादव ने छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी तथा अनिता सैनी, अनिता यादव ने छात्राओं को माल्यार्पण व तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, निहाल सिंह, कुलदीप सोनी, सुरेश सैनी, मुकेश कवर, यशोदा गोस्वामी, पूजा सैनी, सरिता आदि स्टाफ ने भी छात्राओं को बधाई दी। इस ख़ुशी के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी रामेन्द्र यादव ने समस्त स्कूल स्टाफ को भी बधाई दी।