जिला कलेक्टर से की निष्पक्ष जांच करने की मांग
शहर के निकटवर्ती ग्राम देरवाला में अवैध खनन के मामले ने आज बुधवार को फिर से तूल पकड़ लिया। आज सैकड़ों की संख्या में देरवाला गांव के ग्रामीणों ने झुंझुनंू उपखंड अधिकारी के निवास का घेराव कर नारे लगाये। लगभग घंटेभर बाद पुलिस की समझाइश करने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपखंड अधिकारी के निवास पर से रवाना होकर कलक्ट्रेट के बाहर बैठकर लगभग 2 घंटे तक पुलिस प्रशासन चोर है उपखंड अधिकारी चोर है जैसे नारे लगाए। वहीं मामले में ग्रामीणों का कहना है की देरवाला गांव की पहाड़ी में अवैध तरीके से कुछ रसूख वाले लोग लठैतों के जोर पर अवैध खनन करते हैं जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल है और इसकी शिकायत जब गांव वालों ने जिला कलेक्टर से की तो झुंझुनूं उपखंड अधिकारी मंगलवार देर शाम अपनी टीम के साथ वहां पर जांच करने के लिए पहाड़ी पर पहुंची। पहाड़ी पर पहुंचने पर गांव के 5 लोगों को भी उपखंड अधिकारी ने पहाड़ी पर आने का न्योता दिया जैसे ही गांव वाले वहां पर पहुंचे पहाड़ी के पास में ही स्थित एक झोपड़ी में किसी ने आग लगा दी और आग लगाने की एवज में पुलिस ने गांव के ही उन लोगों को गिरफ्तार करके सदर थाने में ले गई जिस पर देर रात को ग्रामीण सदर थाने भी पहुंचे मगर पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी। इसी बात से देरवाला के ग्रामीण आक्रोशित होकर आज बुधवार को झुंझुनू उपखंड अधिकारी के निवास का घेराव किया। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है और उन पुलिस वालों पर भी कार्रवाई की मांग की है जो बिना वजह ग्रामीणों को रात भर हवालात में रखकर उन्हें परेशान किया।