लियो डिस्ट्रिक्ट 3233ई-1 का
जयपुर के पांच सितारा होटल रमाडा बाई व्यंधम जयपुर ग्रीन्स में लियो डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-1 के 3 दिवसीय एनुअल डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन लियो एवेंजर्स की उड़ान का रंगारंग समापन हुआ। गौरतलब है की इस तरह की 3 दिवसीय कन्वेंशन अपने आप में बेहद अनोखी थी क्योंकि यह पहली बार था की देश के किसी लियो डिस्ट्रिक्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली कन्वेंशन से प्रेरित होकर इतने बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम रखा। कार्यक्रम की थीम अवेंजर्स मूवी पर आधारित थी,जिसके तहत पूरे कार्यक्रम मैं सुपर हीरोज की तर्ज पर विभिन्न प्रॉप्स का इस्तेमाल और अवेंजर्स से प्रेरित विभिन्न खेल भी खेले गए। 3 दिवसीय इस कार्यक्रम में राजस्थान व मध्यप्रदेश के विभिन्न लियो क्लबों से 70 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम प्रांतीय अध्यक्ष लियो सज्जन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिन्होंने बताया की कार्यक्रम की तैयारी लगभग 3 महीने से जारी थी। कन्वेंशन चेयर पर्सन की भूमिका लियो शुभश्री गुप्ता एवं कन्वेंशन मैनेजर्स की भूमिका लियो क्लब सीकर अध्यक्ष लियो अनीश खान एवं लियो अभिषेक तिवाड़ी ने निभाई,कार्यक्रम संचालन लियो अभिषेक तिवाड़ी, लियो माधुरी तिवाड़ी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पी.एम.जे.एफ लॉयन शकुंतला गोयल, पास्ट गवर्नर एम.जे.एफ लॉयन विनोद गोयल, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन आलोक अग्रवाल, एल.डी.सी लॉयन नरेश अग्रवाल, कोलकाता के लियो आयुष बागला, सूरत की लियो प्रियंका रावल आदि रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न सेशंस लिए गए जिनमें उन्होंने लियो इंटरनेशनल मूवमेंट से लेकर लीडरशिप स्किल्स को डेवेलप करने के लिए मेंबर्स को प्रेरित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में अलग अलग श्रेणियों में 40 से अधिक पुरस्कार बांटे गए। मुख्य पुरस्कारों में बेस्ट क्लब, बेस्ट प्रोजेक्ट, लियो ऑफ़ दी ईयर, आयरन लेडी एवं बेस्ट क्लब प्रेसिडेंट अवार्ड दिए गए। प्रांतीय कोषाध्यक्ष लियो रोहन अग्रवाल ने बताया कार्यक्रम का सम्पूर्ण थीम अवेंजर्स से प्रेरित था जिसकी व्यवस्था ड्रीम इवेंट्स के इवेंट प्लानर दीपेश गुप्ता ने बड़े ही ख़ूबसूरती से किया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ने में मास्टर प्लानर की प्रियंका शर्मा का बहुत सहयोग रहा जिन्होंने एक से बढ़कर एक रोमांचक डांस पर्फॉर्मन्सेस की तैयारी करवाई।