चुरूताजा खबर

अवैध खनन की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स को करें सक्रिय – नायक

अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक

चूरू जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा है कि जिले में खनन गतिविधियों की मॉनिटरिंग और अवैध खनन की रोकथाम के लिए एसडीएम लेवल पर बनी टास्क फोर्स को सक्रिय किया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। वे बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में अवैध खनन गतिविधियों पर नियंत्रण को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपखंड अधकिारयिों से कहा कि अपने स्तर पर प्रभावी मॉनीटरिंग करें और सभी संबंधित विभागों को साथ लेकर खनन गतविधियिों की जांच करें। अवैध खनन पाए जाने पर कठोर कारवाई करें। उन्होंने कहा कि मुखबिर तंत्र को मज़बूत करें और निर्माण कार्यों में प्रतिबंधित बजरी का उपयोग पाए जाने पर इन्क्वायरी करें कि यह बजरी कहां से आ रही है और फिर दोषियों पर समुचित कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने कहा कि वन एरिया में किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि अवैध है। वन विभाग के अधिकारियों को इसकी गहनता से मॉनीटरिंग करनी चाहिए तथा ऎसा पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने सहायक खनिज अभियंता सहदेव सहारण को निर्देश दिए कि वे डीएमएफटी फंड से अवैध खनन के परिवहन तथा ओवरलोडिंग की जांच के लिए बैरिकेड्स खरीदने की कार्यवाही करें। उन्होंने उपखंड अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक संरचना में बदलाव की कोई भी गतिविधि मॉनीटरिंग योग्य है। इसलिए अवैध रूप से टीलों आदि की कटाई का कार्य कर रहे लोगों पर भी समुचित कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने कहा कि लीज पर दिए गए क्षेत्र के अलावा यदि कोई व्यक्ति खनन कार्य कर रहा है तो उस पर ऎसी कार्यवाही होनी चाहिए कि सभी लोगों में इसका मैसेज जाए। जिले में किसी भी सूरत में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सहायक खनिज अभियंता सहदेव सहारण ने जिले की खनन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया, तारानगर एसडीएम रामनिवास बुगालिया, चूरू एसडीएम श्वेता कोचर, सरदारशहर एसडीएम मूलचंद लूणिया, सुजानगढ़ एसडीएम रतनलाल, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, रतनगढ़ एसडीएम र्अपिता सोनी, राजगढ़ एसडीएम हिम्मत सिंह, एसीएफ राकेश दुलार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button