चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

सिंघाना सीएचसी की चिकित्सा टीम गांवो में पहुची

असंक्रामक रोग पर रोकथाम के लिए

सिंघाना[हर्ष स्वामी] क्षेत्र में तेजी से बढ रहे असंक्ररामक रोग शुग्रर व बीपी पर रोकथाम लगाने के लिए कस्बे के सामुदायिक अस्पताल की एनसीडी टीम गांवो में पहुचकर रोगियों की जांच में जुट गई। प्रभारी डाॅ चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि बुधवार को अस्पताल से फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ सत्येन्द्र यादव के नेतृत्व में चार सदस्यी काउंसलर संजय जेवरिया, लैब टेक्निशियन प्रकाशचंद शर्मा व एएनएम सुशीला समेत एनसीडी टीम का गठन कर गुजर्रवास में रोगीयों की जांच के लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र पर भेजी गई। जहां निशुल्क असंक्रामक रोग रोकथाम कैम्प लगाया गया। टीम ने गुर्जरवास में 52 मरीजो की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम इंचार्ज डाॅ सत्येन्द्र यादव ने बताया कि आसपास के गांवो में शुगर व बीपी के रोगियो की संख्या बढती जा रही है। खासकर 30 से अधिक के उम्र के व्यक्तियो में ज्यादा असर दिख रहा है। इन असंक्रमक बिमारियों पर सही खानपान व समय पर जांच के माध्यम से ही बचा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button