अपराधझुंझुनूताजा खबर

भारी पुलिस जाब्ते के साथ प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

कार्यवाही के दौरान हुई हल्की झड़प

बड़ के हरे पेड़ को हटाती जेसीबी
विरोध करने पर व्यापारी को उठाकर ले जाती पुलिस

सिंघाना [के के गाँधी ] कस्बे के नारनौल सर्किल पर प्रशासन ने भारी पुलिस जाब्ते के साथ दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया। बुधवार सुबह भारी पुलिस जाब्ते व जेसीबी मशीनों के साथ बुहाना तहसीलदार प्रभुदयाल के नेतृत्व में खेतड़ी नगरपालिका ईओ उदय सिंह, सिंघाना नायब तहसीलदार रूपचंद मीणा, खेतड़ी डीएसपी मोहम्मद अयूब, पीडब्लूडी एईएन राकेश कुमार सहित हल्का पटवारी, गिरदावर व तीन थानों के पुलिस जाब्ते व आरएसी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आनन फानन में अतिक्रमण हटाया जिससे दुकानदारों का सामने रखा हजारों रूपए का सामान तहस नहस हो गया। मामले को लेकर दुकानदारों में भारी रोष बना हुआ है। दो घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान जब व्यापारी कैलाश शर्मा व अन्य युवकों ने विरोध किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। चार युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
-रातों रात बनी दुकान को छुआ तक नही
दुकानदारों का कहना है कि जिस दुकान को लेकर अतिक्रमण का मामला गर्माया था उस दुकान को प्रशासन ने छुआ तक नही वहां पहुंचते ही प्रशासन भी ठीठक गया उसके चक्कर में अन्य दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा। इस बात को लेकर व्यापारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रशासन नेे भेदभाव पूर्ण कार्यवाही की है। कुछ दिन पहले ही रातों रात इस दुकान का निर्माण किया गया था।
-पुराने बड़ के पेड़ को भी नही बख्सा
अतिक्रमण हटाने के दौरान घटना स्थल पर खड़े एक पुराने बड़ के पेड़ को भी तहस नहस कर दिया। मौके पर मौजूद भीड़ व यात्रियों का कहना था यात्रियों को शीतल छाया देने वाले पेड़ को भी उखाड़ फेंका जिसकी छांव में यात्री बसों के इंतजार में बैठे रहते थे। इस दौरान बिजली विभाग व टेलीफोन की लाईनों को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे दिनभर बिजली व टेलीफोन की व्यवस्था ठप्प रही।

Related Articles

Back to top button