झुंझुनूताजा खबर

पुलिस के प्रति भी समाज में मानवीय दृष्टिकोण हो- इंजी. ढूकिया

मण्डावा पुलिस थाना में

शिक्षाविद एवं जिला परिषद सदस्य इजी0 प्यारेलाल ढूकिया ने कहा है कि पुलिस के प्रति भी समाज में मानवीय दृष्टिकोण होना चाहिए। वे मंगलवार रात को मण्डावा पुलिस थाना में स्टाफ व संभ्रात नागरिको की ओर से आयोजित थानाधिकारी रिया चौधरी के अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। इंजी. ढूकिया ने कहा कि समाज की सुरक्षा करते है और 24 घण्टे ड्यूटी पर रहते है तथा त्यौहार भी दूसरे दिन मनाते है। इतनी कड़ी मेहनत करने के लिए धन्यवाद के पात्र भी है। समाज को इनके कार्य पर साधुवाद और भूरि-भूरि प्रशंसा करनी चाहिए, ताकि इन पुलिसकर्मियों में काम के प्रति सजगता, निष्ठा और तमंयता बरकरार रहे। अपने अभिनन्दन समारोह में थानाधिकारी रिया चौधरी ने कहा कि यह दिन उनके जीवन का स्वर्णिम और ऐतिहासिक दिन है। इसे वे कभी नहीं भूला पाएगी। उन्होने कहा कि व्यक्ति अगर अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर जीए तो सफलता अवश्य मिलती है। यह काम मुश्किल जरूर है, लेकिन असंभव नही है। उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए थानाधिकारी रिया चौधरी के इस अभिनन्दन समारोह में पर्यटन व्यवसायी दिनेश धाभाई, झुझुनूं ग्रामीण वृताधिकारी नीलकमल मीणा, बिसाऊ थानाधिकारी रामपाल मीणा, मुकुन्दगढ़ थानाधिकारी रामस्वस्व बराला व मलसीसर थानाधिकारी सतपाल सिंह यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में भामाशाह गोपाल केडिया, जितेन्द्र सुरोलिया, सुमन तेतरा, ढूकिया, आदि ने रिया चौधरी को बुके भेंटकर ,शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। इस अवसर पर सरपंच हरिराम कुमास, भारत गैस मण्डावा के प्रबंघक राजेश कुलहरि, मंडावा भाजपाध्यक्ष विजेन्द्र सैनी, युवा नेता सुनील सैनी, सुबेदार श्रीकान्त जोशी, विद्याघर सैनी, उस्मान चौहाण, महिला कॉस्टेबल सुनीता चौधरी, संजी व मील, कुलदीप सिंह, आशीष कुमार, सतपाल, पप्पूराम, मुलतान सिंह, विक्रम सिह शेखावत, उम्मेद सिंह सहित सीएलजी के सदस्यगण मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button