आर.ओ. प्लान्ट का शुभारम्भ
झुंझुनू जिला मुख्यालय पर जिला कारागृह में बन्दीयों एवं जेल प्रशासन के लिए शुद्ध पेयजल के लिए आर.ओ. प्लान्ट का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने किया। उक्त आर.ओ. प्लान्ट 1.50 लाख की लागत से प्रतिघण्टा 250 लीटर की क्षमता का उच्च क्वालिटी का लगाया गया है। यह आर.ओ. प्लान्ट भामाशाह हुकमीचन्द लाम्बीवाला, चार मरवा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा भेंट किया गया। नागरिक मंच के संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि इस पेयजल से सभी बन्दियों एवं जेल प्रशासन के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा रहेगा। यह बड़ा नेक कार्य है। जेल में आने वाले सभी कैदी अपने द्वारा किये गये कृत्यों का पश्चाताप करने के लिए आते है एवं सुधार गृह में चिन्तन करके एक श्रेष्ठ नागरिक बनकर जेल से बाहर जब जाये तो समाज में उनका सकारात्मक सहयोग मिल सकें। पुलिस अधीक्षक ने आगामी योजना के बारे में बताया की जेल परिसर में लाईब्रेरी का विस्तार कर उनमें पुस्तकों एवं न्यूज पैपर की संख्या बढ़ाई जायेगी। नव निर्मित शिव मन्दिर का लोकार्पण होने के बाद यह मन्दिर चिन्तन का एक अच्छा स्थान होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा पालिका अध्यक्ष मधु शर्मा ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में भामाशाह हुकमीचन्द लाम्बीवाला, जेल पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत, पुर्व अति. पुलिस अधीक्षक सुन्दरलाल अरड़ावतिया, संतोष लाम्बीवाला थे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कैदियों को मिठाई एवं फलों का वितरण किया गया।