अब जिला कलेक्टर रवि जैन ने सैकड़ो साल पुरानी विरासत की ली सुध
जिला कलक्टर रवि जैन ने कहा कि जिले के प्राचीन तालाबों, बावड़ियों आदि का संरक्षण कर इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास किये जाएंगे। जैन ने मंगलवार को खेतान बावड़ी, मेहड़तनी बावड़ी, गुगाणा जोहड़, समस तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने सैकड़ों वर्ष पूर्व जल सहेजने का पुनीत कार्य किया था। आवश्यकता इस बात की है कि इन स्थानों को इनका मूल स्वरूप प्रदान कर इन्हें पर्यटन स्थलों के रूप में भी विकसित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि इन ऎतिहासिक स्थलों के बाहर इनका नाम व इनके इतिहास के संबंध में सूचना बोर्ड लगवाये जाएं, साथ ही तालाबों, बावड़ियों के बाहर चेतावनी बोर्ड भी लगाये जाएं। उन्होंने कहा कि आमजन के श्रमदान व नगर परिषद के सहयोग से इन स्थलों की सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने इन स्थलों पर पौधारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर परिषद व वन विभाग के अधिकारियों को इन स्थलों के विकास के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिये। इस दौरान नगर परिषद सभापति सुदेश अहलावत, डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा, नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।