अपराधताजा खबरशेष प्रदेश

खाकी है की मानती नहीं

दैनिक भास्कर के सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट अनिल शर्मा के साथ किया दुर्व्यवहार

जयपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहे पुलिस प्रशासन में सुधार हेतु कितने भी बैठकें कर लें और निर्देश जारी कर दें इसके बावजूद भी प्रदेश की पुलिस यानी खाकी वर्दी है कि मानती नहीं है। ऐसा ही एक मामला कल जयपुर के खोह नागोरियान क्षेत्र में देखने को मिला। जिसमें दैनिक भास्कर के सीनियर फोटो जनरलिस्ट अनिल शर्मा के साथ मारपीट की गई और अपराधी की तरह उनको जीप में पटक कर ले गए पुलिस वाले। यह तो अच्छा रहा कि भास्कर के रिपोर्टर्स को पता चलने पर उन्होंने जीप का पीछा किया और किसी तरह से अनिल शर्मा को पुलिस के चंगुल से आजाद करवाया। वरना उस पत्रकार की क्या हालत होती वो वक़्त या उसके शरीर पर मिलने वाले जख्म ही बताते। वही हम आपको बता दें कि जयपुर के खोह नागोरियान में कल शंकर विहार निवासी मन्नू वैष्णव हॉकर की रफीक नाम के शख्स ने पेपर के पैसे मांगने पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। आक्रोशित लोगों ने जगह-जगह टायर जलाए प्रदर्शन किए इस दौरान कवरेज करने के लिए गए दैनिक भास्कर के सीनियर फोटोजर्नलिस्ट अनिल शर्मा के साथ खोह नागोरियान की पुलिस का ऐसा खौफनाक चेहरा देखने को मिला जोकि अमूमन बॉलीवुड फिल्मों में ही देखने को मिलता है। बीजेपी के बड़े नेता धरने पर बैठ गए हालांकि बाद में एसएचओ को सस्पेंड करने, मृतक के परिजनों को मुआवजे पर सहमति बन गई और धरना समाप्त कर दिया गया। प्रश्न उठता है की अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास का स्लोगन देने वाली राजस्थान पुलिस मीडिया में कौनसा खौफ पैदा करना चाहती थी।

Related Articles

Back to top button