महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने किया पुरस्कार ग्रहण
सीकर, राजस्थान को लगातार तीसरी बार ’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से ’’श्रेष्ठ राज्य’’ श्रेणी से पुरस्कृत किया गया है। राज्य की ओर से महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) ममता भूपेश ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी स्मृति जुबिन ईरानी से यह पुरूस्कार ग्रहण किया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्राी स्मृति जुबिन ईरानी द्वारा राजस्थान द्वारा ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना में किए गए कार्यों की सराहना की गई।
’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ’’सेक्स रेशो एट बर्थ’’ में बढ़ोतरी वाले देश के 10 जिलों की श्रेणी में जोधपुर जिले को तथा ’’अवेयरनेस जनरेशन एण्ड आउटरिच एक्टीविटीज’’ श्रेणी के लिए श्रेष्ठ 10 जिलों श्रेणी में नागौर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
जोधपुर की ओर से महिला अधिकारिता उपनिदेशक फरसा राम बिश्नोई द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया तथा नागौर की ओर से जिला कलेक्टर दिनेश यादव द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य का वीडियांे तथा नागौर एवं जोधपुर जिला स्तर पर किए गए ,’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के नवा चारों को वीडियांे के माध्यम से दिखाया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में ’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के अन्तर्गत देश के श्रेष्ठ पांच राज्यों तथा 20 जिलों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री के साथ इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग निदेशक पी.सी. पवन,’’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के राज्य नोडल अधिकारी डाॅ. जगदीश प्रसाद, नागौर से उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयल, सीकर से सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अनुराधा सक्सेना उपस्थित रहे।