श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर
चूरू, हर वर्ष की भांति ऋषि अंगिरा छात्रवृत्ति श्रृंखला में श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस के पावन अवसर पर जांगिड़ समाज के सौजन्य से श्री विश्वकर्मा प्रबन्ध समिति द्वारा स्थानीय मंदिर प्रांगण में छात्रवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुभाषचन्द्र जांगिड़, सांवरमल सिलक, भंवरलाल चोयल, डॉ. रावतमल चरखा एवं प्रबन्ध समिति अध्यक्ष किशनलाल कांकरिया आदि उपस्थित थे। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सामने दीप-प्रज्वलित कर भगवान की पूजा अर्चना की गई। सम्मानित अतिथियों का प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी के सभी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया। छात्रवृत्ति समारोह में जिलास्तर पर चूरू जिले के मूल निवासी 30 छात्र-छात्राओं, जो महाविद्यालयों में अध्ययनरत हैं, को योग्यता आधार पर 2500 रुपये राशि प्रत्येक को प्रदान कर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। इन बच्चों में 20 छात्राएं एवं 10 छात्र चयनित रहे। कार्यक्रम में रामचन्द्र आसलिया, बजरंगलाल डाड्याला, भंवरलाल चोयल, डॉ. रावतमल चरखिया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाषचन्द्र जांगिड़ आदि महानुभावों द्वारा अपने अनुकरणीय विचार रखे गये। प्रबंध समिति अध्यक्ष किशनलाल कांकरिया द्वारा सभी उपस्थित समाज बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। संचालन प्रबंधन समिति के मंत्री विश्वनाथ सिलक द्वारा किया गया।