17 अक्टूबर को हुई एक नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत
सूरजगढ़,[ के के गाँधी ] थाना इलाके के लोटिया गांव में 17 अक्टूबर को हुई एक नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग की मौत के मामले का खुलासा करते हुए मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। थानाधिकारी विरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 17 अक्टूबर को लोटिया निवासी एक व्यक्ति ने थाना में हाजिर होकर सूचना दी थी की उसकी लड़की की रात्री में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है तथा वे उसका शव भी गाडी में साथ लेकर आये है। जिस पर पुलिस ने मृतका के शव को चिड़ावा अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। उसके मृतका के वारिसान व ग्रामीणों ने थाने पर उग्र प्रदर्शन कर अज्ञात हत्यारो को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी गई। जिस पर उच्च अधिकारियो ने तुरंत कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। थानाधिकारी विरेंद्र यादव ने बताया कि मौके पर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,आरपीएस नरेन्द्र कुमार मीणा,चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। वही घटनास्थल का एफएसएल टीम झुन्झुनू एवं डाॅग स्काट युनिट सीकर के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये गए। थानाधिकारी विरेंद्र यादव ने बताया कि वृताधिकारी द्वारा घटनास्थल का बार बार बारिकी से निरीक्षण कर उन्हें व स्पेशल टीम इन्चार्ज विरेन्द्र सिंह को अज्ञात मुलजिमान की तलाश के लिये आवश्यक निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने मृतका के परिजनों के मोबाईल की काल डीटेल निकलवाई गई। जिसमे आये नम्बरो के आधार पर एक बाल अपचारी से पूछताछ की गई तो उसने मृतका के साथ प्रेम संबंध होना बताया। उक्त प्रेम प्रसंग के दबाव में मृतका के आत्महत्या होना पाया गया। थानाधिकारी यादव ने बताया की मृतका को आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है।