कब्जे से रिवाल्वर व चार जिंदा कारतूस भी किए बरामद
झुंझुनू, राज्य स्तरीय 25 सर्वाधिक सक्रीय वांछित अपराधियों में से एक गैंगस्टर कुलदीप सिंह झाझड़ को हथियार सहित गिरफ्तार करने में नवलगढ़ पुलिस ने सफलता हासिल की है। आज जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि संगठन महा निरीक्षक पुलिस के निर्देशन में एवं एएसपी नरेंद्र कुमार मीणा, रामचंद्र मुंड सीओ नवलगढ़ तथा सीआई महावीर सिंह राठौड़ थानाधिकारी नवलगढ़ के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान में आज मुखबिर की सूचना पर राज्य स्तरीय सक्रिय अपराधियों में एक गैंगेस्टर कुलदीप सिंह शेखावत पुत्र केसर सिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी झाझड़ को उसके घर से गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। कुलदीप के कब्जे से रिवाल्वर सहित चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेंज महा निरीक्षक पुलिस के द्वारा इस पर10000 रु का इनाम भी इस पर घोषित किया हुआ है। वही प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है। जो अपने साथ मोबाइल कभी नहीं रखता ,साथ ही वह अपने साथियों से व्हाट्सएप पर इंटरनेट कॉल से ही एक दूसरे से संपर्क करते हैं। प्रारंभिक पूछताछ में कुलदीप ने बताया कि लूणकरणसर बीकानेर का रोहित स्वामी, राहुल रिणाऊ, मामा खुड़ी, सुरेंद्र थालौड़, शक्ति सिंह रानौली इत्यादि लोग मेरे गिरोह में हैं। साथ ही आनंदपाल गैंग से भी इसका संबंध रहा हुआ है। फरारी के दौरान कुलदीप सिंह एक स्थान पर लम्बे समय तक कभी नहीं रुकता ज्यादातर समय बस ट्रेन से सफर करता है। कुछ समय पहले इसने नेपाल में गिरोह के लोगों के साथ सोने की तस्करी करने का प्रयास किया था परंतु इसमें आपसी झगड़ा होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए। आरोपी कुलदीप ने बताया कि हाल ही में सरदार शहर के पास भाजपा के नेता भींवाराम सरपंच की हत्या में भी उसके गिरोह दिलीप फोगा, राहुल रिणाऊ आदि का हाथ है। जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट व मारपीट इत्यादि के करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद इसने अलग होकर अपना अलग गैंग बना लिया था। इसके विरुद्ध सीकर में 13 व नागौर जिले में एक प्रकरण दर्ज है तथा वह तीन मामलो में वांछित भी चल रहा है।