सीकर, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि नगर परिषद सीकर क्षेत्र में डिवाईडर के मध्य स्थित विद्युत पोल कियोस्क पर विज्ञापन प्रदर्शन करने के लिए साईट उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद में नियमानुसार निर्धारित विज्ञापन शुल्क जमा करवाकर विद्युत पोल कियोस्क पर विज्ञापन का प्रदर्शन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नगर परिषद की राजस्व शाखा द्धितीय कमरा नम्बर 310 में सम्पर्क कर सकते है एवं दूरभाष नम्बर 7014655241 एवं 9887550151 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।