पीछे बनी सड़क की गुणवत्ता को लेकर उठ चुके है सवाल
फतेहपुर शेखावाटी [बाबू लाल सैनी ] कई करोड़ों रुपए की लागत से बन रही फतेहपुर के मुख्य मार्ग की सड़क जो कि पहले ही कोतवाली तिराहे से लेकर आसाराम जी के मंदिर तक बन चुकी है। वह जिस घटिया स्तर की सड़क बनी है यह बात किसी से छुपी नहीं है। सड़क का स्तर ऐसा था कि जगह-जगह ठेकेदारों को सड़क तोड़कर नए टुकड़े डालने पड़े तो वही निकलते कंकर और अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए पता नहीं कितनी ही बार सीमेंट का लेप करना पड़ा। आखिरकार सोई हुई जनता और अधिकारियों से मिलीभगत के बदौलत ठेकेदारों ने आगे का कार्य स्टार्ट कर ही दिया। जिसके लेकर लोगो के मन में आशंका है कि आगे बनने वाली सड़क भी क्या ऐसी ही बनेगी।लोगो का मानना है कि सच्चाई यही है कि पहले जैसी सड़क बनी थी वैसी की वैसी आगे बनने वाली हैं क्योंकि यहां कोई ना तो देखने वाला है ना सुनने वाला है और ना ही कोई कहने वाला है।