9 वें दिन भी जारी
सादुलपुर, मिनी सचिवालय के सामने किसानों-नोजवानों का धरना 9 वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को 9 वें दिन दिए गए धरने की अध्यक्षता किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य माईचंद बागोरिया ने की। धरने के समर्थन में मुंदी ताल, बास मुंदी, मुंदी टीबा, रडसाना बास, भामासी, खेमाना, गगोर आदि गांवो के किसानों-नोजवानों ने भाग लिया। नोजवान सभा के तहसील अध्यक्ष मुनेश पूनिया ने बताया कि आज किसान नोजवान अपनी वाजिब मांगो को लेकर शांतिपुर्वक पिछले 9 दिनों से बैठा है लेकिन अभी तक सरकार ने कोई सुध नही ली है। अगर जल्द मांगे पूरी नहीं की जाती हैं तो उग्र आंदोलन करने को किसान नोजवान मजबूर होगा। अभी सिद्धमुख और सांडवा के किसानों ने भी कल से आंदोलन की शुरुवात कर दी है वहीं तारानगर का किसान पिछले 16 दिनों से धरने पर है। अब किसान नोजवान अपनी मांगे मनवा कर ही पीछे हटेगा और इस आंदोलन को अब पूरे चूरू जिले में फैलाया जाएगा।