चुरूताजा खबर

राजीनामें से किया प्रकाणों का निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत में

चूरू, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द, चूरू में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष अय्यूब खान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर अदालत का शुभारंभ किया गया। सचिव राजेश कुमार दड़िया ने बताया कि लोक अदालत में गठित छः बैंचों की अध्यक्षता, जिला एवं सेशन न्यायाधीश अय्यूब खान, पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश चन्द बंसल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रंजना सर्राफ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार-ाा, एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती महेश्वरी बरोड़ द्वारा की गई तथा सदस्य के रूप में पैनल अधिवक्तागण मनीष भारद्वाज, मंगलसिंह, नरेश कुदाल, योगेश कुमार शर्मा, नरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पवन सिंह द्वारा बैंच का सहयोग किया गया।
प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा, अधिवक्ता पवन कुमार शर्मा, असगर खां, माणकचंद भाटी, हकीम खां, नरेश भाटी, धन्नाराम सैनी, रूपचन्द सोनी, सीताराम स्वामी, अर्जुनसिंह, संतलाल सहारण, सांवरमल स्वामी, सुमेरसिंह, अख्तर रसूल, हनुमानप्रसाद स्वामी, दिलीप खान, शिवसिंह राठौड़, मोहनलाल सैनी, पंकज प्रजापत, उम्मेदराज सैनी, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, श्यामलाल माली, आनन्द प्रजापत, संजीव कुमार वर्मा, कपिल कुमार शर्मा, शंकरलाल स्वामी, विकास तंवर एवं राजकीय अधिवक्ता काशीराम शर्मा द्वारा राजीनामा करवाकर प्रकरणों के निस्तारण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। लोक अदालत में धीरेन्द्रसिंह राठौड़ एवं पवन कुमार शर्मा बीमा कम्पनी के अधिवक्ता ने सक्रिय भूमिका निभाते हुये अधिकतम प्रकरणों में राजीनामा करवाये गये। लोक अदालत में विभिन्न बैंकों एसबीआई, बीआरकेजीबी, पंजाब नेशनल बैंक, बीओबी बैंक, बीओआई, कैपिटल ट्रस्ट, ओबीसी, यूनियन बैंक तथा बीएसएनएल के प्रतिनिधि द्वारा पक्षकारों के प्रकरणों में निस्तारण के प्रभावी प्रयास किये गये। नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा द्वारा प्रकरणों के निस्तारण में प्रभावी प्रयास किये गये। एम.ए.सी.टी. के प्रकरणों में मेडिकल बोर्ड के सदस्यगण डॉ. आनन्द प्रकाश, डॉ. विकास देवड़ा, डॉ. अनिल कुमावत, डॉ. नवीन कुल्हरी एवं डॉ. बजरंग शर्मा द्वारा विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किये गये।

Related Articles

Back to top button