सर्वदलीय एवं सर्व समाज मोर्चा ने आज शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित की
झुंझुनू, आज जिला मुख्यालय पर स्थित शिक्षक भवन में सर्वदलीय एवं सर्व समाज मोर्चे द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में बताया गया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को वापस लेने की मांग को लेकर 6 जनवरी को शांति मार्च का आह्वान किया गया है। प्रेस वार्ता में वक्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सीए एवं एनआरसी जबरन थोपी जा रही है इससे समानता, बंधुत्व, धर्मनिरपेक्षता जो भारतीय संविधान की जो मूलभूत तत्व है छिन्न भिन्न हो जाएंगे। कांग्रेस, माकपा, भाकपा माले, बहुजन समाज पार्टी, आप, स्वराज इंडिया, भगत सिंह विचार मंच, शेखावाटी किसान मंच, अंबेडकर स्मृति संस्थान, मेघवंशी चेतना संस्थान, मेघवाल महासभा, भीम भीम मंच झुंझुनू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी नौजवान सभा, एस एफ आई, एनएसयूआई, किसान महासभा, मुस्लिम वेलफेयर फ़्रंट, मुस्लिम जमात ए इस्लामी हिंद सहित लगभग 30 संगठनों के 6 जनवरी के शांति मार्च में शामिल होने की बात कही गई है। शांति मार्च 6 जनवरी को 11:00 बजे गांधी चौक में महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू होगी उसके बाद कलेक्ट्रेट पर जाकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। शांति मार्च में उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा, झुंझुनू विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, मण्डावा विधायक रीटा चौधरी, पूर्व विधायक अमराराम, जेपी चंदेलिया विधायक पिलानी, शहर काजी सफी उल्लाह सिद्दीकी, पूर्व सभा पति खालिद हुसैन, तैयब अली. फूलचंद ढेवा, इब्राहिम खान, माली राम वर्मा, जी एल, मांगीलाल मंगल, हरदयाल चकवास, विद्याधर गिल, सुमेर बुडानिया इत्यादि के उपस्थित होने की बात कहीं गई है। प्रेस वार्ता को फूलचंद बर्बर, फूलचंद ढेवा, शहर काजी सफीक उल्लाह, इब्राहिम खान, खालिद हुसैन, मांगीलाल वर्मा इत्यादि ने सम्बोधित किया।