राजकीय जालान महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में
रतनगढ़, पशु कल्याण पखवाडे के अन्तर्गत राजकीय जालान महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में ‘‘सेव एनिमल्स – सेव अर्थ विषय’’ पर सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य कल्याणसिंह चारण ने मानव के विकास में पशुओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सुरक्षा के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी। डॉ. विरेन्द्रकुमार वर्मा ने जैव विविधता तथा खाद्य श्रृंखला में जीवों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करते हुए जीव जन्तुओं की सुुरक्षा की मनुष्य की जिम्मेवारीयों से अवगत करवाया। डॉ. एपी गुप्ता ने आवारा पशुओं की अत्यधिक ठंड व गर्मी से सुरक्षा, भोजन व पानी की समुचित व्यवस्था व स्वच्छ आवास की व्यवस्था पर चर्चा की।