चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

आउटडोर के समय डॉक्टर रहे उपस्थित – जिला कलेक्टर रवि जैन

झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन ने किया बीडीके अस्पताल का दौरा

झुंझुनू, जिला मुख्यालय पर स्थित बीडीके हॉस्पिटल का आज झुंझुनू जिला कलेक्टर रवि जैन ने दौरा कर चल रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बारे में जिला कलेक्टर रवि जैन ने बताया कि अस्पताल के विकास कार्यों को लेकर 1 या डेढ़ महीने से हम नियमित रूप से बैठक करते रहते हैं। इनमें अस्पताल से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए चर्चा करते हैं। वर्तमान में गार्डन और उसके चारदीवारी के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके अलावा परिसर में इंटरलॉकिंग का कार्य भी किया जाना है। जिला कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल की छोटी-छोटी समस्याओं पर संज्ञान लेकर हम इसमें त्वरित कार्रवाई करने का प्रयास करते हैं। वही जिला कलेक्टर ने बताया कि आज की आज होने वाली इस बैठक में कुछ संविदा कर्मियों को लेने के बारे में भी विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए जिला कलेक्टर रवि जैन ने कहा कि डॉक्टर को आउटडोर के समय सीट पर उपस्थित रहना चाहिए क्योंकि काफी लंबी लंबी कतारें लगती हैं। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि कई बार डॉक्टर ओ टी में भी रहते हैं लेकिन इस बारे में भी मैं निर्देश जारी कर रहा हूं कि आउटडोर के समय डॉक्टर ड्रेस में सीट पर उपलब्ध रहें। वही आज अस्पताल में ऑनलाइन पर्चियां नहीं कटने के कारण हाथ से पर्चियां बनाई जा रही थी जिस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके कारणों का मैं पता करता हूं। वही बगड़ सीएचसी में जर्जर अवस्था में डॉक्टरों के आवास के बारे में उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अभियंता को भेजकर रिपोर्ट ली जाएगी और उनको ठीक करवाया जाएगा। वहीं जिला कलेक्टर ने बन रहे गार्डन के पास सोखती कुइयो के काम का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने खुले पड़े चैम्बरों को तत्काल ऊंचा उठाकर बंद करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए जिससे किसी भी प्रकार का हादसा न हो। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रवि जैन बार-बार जिले के सबसे बड़े अस्पताल का दौरा करते रहते हैं ताकि वहां की व्यवस्थाओं में सुधार किया जा सके।

Related Articles

Back to top button