आज रविवार माघ शुक्ल अष्टमी को
रींगस [अरविन्द कुमार] रींगस कस्बे के प्रसिद्ध लोक देवता भैरू बाबा के रविवार माघ शुक्ल अष्टमी को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मंदिर पुजारी हरीश गुर्जर ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था जो रविवार की संध्या आरती तक लगातार जारी रहा। वही नवविवाहित जोड़ों के द्वारा गठजोड़े की जात लगाई गई और बच्चों के जड़ुले उतारे गए। वही भैरु बाबा की पवित्र जोहड़ी में श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुआ पापड़ी का भोग लगाया। भैंरुजी मंदिर कमेटी की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए दर्शन, छाया, पानी आदि के विशेष इंतजाम किए गए। इस अवसर पर नानूराम गुर्जर, पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त सुवालाल गुर्जर, रामस्वरुप गुर्जर, हरिराम, रामचंद्र, गोपाल गुर्जर आदि ने सेवाएं दी।