पंचायत समिति विकास अधिकारी के साथ
रतनगढ़, स्थानीय पंचायत समिति विकास अधिकारी के साथ पंचायत समिति निवर्तमान सदस्य सुरेंद्र हुड्डा द्वारा मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का मामला हुआ। पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेशचंद्र मिश्रा के अनुसार पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र हुड्डा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत कनवारी में चारदीवारी के भुगतान को लेकर सुरेंद्र हुड्डा ने विकास अधिकारी मिश्रा को फोन किया तथा भुगतान करवाने की बात कही। जिस पर विकास अधिकारी मिश्रा ने कहा कि उक्त मामले की शिकायत पर जांच चल रही है। जांच की रिपोर्ट आने पर भुगतान की कार्यवाही की जायेगी। जिस पर सुरेन्द्र हुड्डा ने फोन पर धमकी दी। इसके बाद वे पंचायत समिति पहुंचे तथा विकास अधिकारी दिनेशचंद्र के साथ गला पकड़ कर मारपीट करने लगा जिसके आस-पास खड़े लोगों ने उनका बीचबचाव किया। इसके बाद विकास अधिकारी दिनेशचंद्र ने डीएसपी को फोन कर पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की। इसके बाद पुलिस थाने के एसआई कुशलाराम पंचायत समिति पहुंंचकर घटना की जानकारी ली। दिनेशचंद्र मिश्रा ने इस मामले में सुरेंद्र हुड्डा के खिलाफ कानूनी कार्यवाई करते हुए राजकार्य में बाधा डालने का भी मुकदमा दर्ज करवाया। घटना की सूचना पर उपखंड अधिकारी गौरव सैनी भी पंचायत समिति पहुंचे तथा विकास अधिकारी मिश्रा से घटना की जानकारी ली। इसके बाद एसडीएम के साथ वीडियो दिनेशचंद्र मिश्रा मेडिकल करवाने के लिए राजकीय चिकित्सालय भी पहुंचे।