आंगनबाड़ी केंद्रों पर
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] ब्लॉक की आंगनबाड़ी पाठशाला आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। वही आंगनवाडी महिला सुपरवाइजर सुमन बिजारणिया ने बताया कि सरकार ने महीने में दो कार्यक्रम कराने के लिए आदेश दिए गए कि लोगों में जागृति आए \ व बच्चों में बीमारियों से बचा जाए। संतुलित भोजन के बारे में बताया व महिलाओं में बिमारिया न हो इनके बारे में विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ता सुनीता देवी, आशा प्रेमलता सैनी व सहयोगनी संतोष देवी की मौजूदगी में पूर्व उपसरपंच भरनी राजेंद्र कुमार सैनी भंवरलाल सैनी सहित कई ग्रामीण लोग व महिलाएं मौजूद थी। वहींं आंगनवाड़ी पाठशाला नांगल भीम एप पर बच्चे का अन्नप्राशन करवाया गया। जिसमें महिलाओं तथा बच्चों को पोषण पखवाड़े स्वास्थ्य , साफ-सफाई, खान पान तथा नियमित टीकाकरण करवाने के लिए बताया गया। रा.बा. मा. वि. आंगनबाड़ी पाठशाला हांसपुर में नन्हे बच्चे राजश्री पुत्री रिंकू वर्मा व फ्रीडम वर्मा पुत्र आजाद वर्मा का अन्नप्राशन अध्यापिका सरोज मीणा व अंजू शर्मा के द्वारा सम्पन्न करवाया गया । इस अवसर पर कार्यकर्ता मीरा कुमावत, आशा पिंकी शर्मा, व सहायिका ओमपती देवी व गार्मीण महिलाएँ व बच्चे उपस्थित हुये। हासपुर आंगनवाड़ी पाठशाला में बीएन पर आसन दिवस मनाया गया। सरपंच विमला देवी के मुख्य अतिथि में बच्चों का अन्नप्राशन करवाया गया । एएनएम सुनीता देवी द्वारा हरीश पुत्र श्याम सुंदर सैनी 6 माह पूर्व होने पर अन्नप्राशन कराया गया। कार्यक्रम हांसपुर की ढाणी बराल्या में आयोजन किया गया।