कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर
नीमकाथाना, राज्य सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सफाई व्यवस्थाओं को लेकर आमजन को जागरूक कर रही हैं। स्थानीय प्रशासन को शहर में साफ-सफाई को लेकर विशेष व्यवस्थाएं करने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। वहीं नगर पालिका नीमकाथाना में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। कस्बे के वार्ड नंबर 3 में विश्वकर्मा मंदिर से लेकर पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया के मकान तक बने गंदे पानी निकासी के नाले की कई महीनों से सफाई नहीं हुई है। स्थानीय निवासी रवि शंकर अग्रवाल, किशोर सिंह, नानचा राम ने बताया कि पालिका प्रशासन को कई बार गंदे पानी की निकासी को लेकर बने नाले की सफाई करवाने को लेकर अवगत करवाया जा चुका है । लेकिन पालिका प्रशासन महीनों से गंदे पानी के नाले की सफाई नहीं करवा रहे हैं नाले में मरे हुए जानवर पड़े हुए हैं जिसकी वजह से बदबू एव सड़ांध में स्थानीय निवासियों को जीना पड़ रहा है। गंदगी की वजह से मौसमी बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द गंदे नाले की सफाई की मांग की। इस को लेकर सोशल मीडिया के जरिए अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर नाले की सफाई का अनुरोध किया है।