अध्यापिका यशोदा शर्मा ने
चूरू, रतनगढ की सेवानिवृत अध्यापिका यशोदा शर्मा ने कोरोना वायरस से लड़ने हेतु प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी गाढ़ी कमाई के एक लाख रुपये का चैक जिला कलक्टर संदेश नायक को प्रदान किया। यशोदा शर्मा ने प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त पर दिये गये संदेश प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत स्वनिर्मित 10 हजार कपड़े के थैले बनाने का निर्णय किया और उन्हें बांटना शुरू किया। स्वच्छता अभियान में चार-पांच महीने तक अपने नगर की सफाई करने प्रातः 2 घंटे निकल कर जागरुकता का संदेश दिया। इसमें इनके पुत्र हेमन्त शर्मा, विकास व चन्द्रप्रकाश का पूर्ण सहयोग रहता है व पति हनुमान प्रसाद शर्मा भी उत्साहवर्धन करते हैं। जगदीश शर्मा ने बताया कि उन्होंने इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी चूरू में भी सहयोगार्थ 2100 रुपये प्रदान किए।