झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

शिक्षा, खेल के बाद अब सांस्कृतिक क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करेगी श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी – डाॅ ढुल

जेजेटी यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला का 78वां जन्मदिन मनाया

झुंझुनूं, श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला के विजन, मिशन पर ग्रामीण आंचल में युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच बन रही यूनिवर्सिटी अब शिक्षा, खेल के बाद सांस्कृतिक क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित करेगी। यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि इसके लिए डाॅ विनोद टिबडेवाला के सपनों को पूरा करने के लिए शिक्षक, गैर शिक्षक स्टाफ मिलकर कडी मेहनत करेगा।

शनिवार को शिक्षाविद एवं श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला के 78वें जन्मदिन के अवसर पर यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल, कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, संपदा निदेशक इंजीनियर बालकृष्ण टिबडेवाला व प्रेमलता टिबडेवाला, परामर्श समिति सदस्या डाॅ मधु गुप्ता ने कैंपस में केक काटा। कार्यक्रम में मुंबई से ऑनलाइन जुडे यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला ने यूनिवर्सिटी अधिकारियों, शिक्षक, गैर-शिक्षक स्टाॅफ द्वारा दी गई शुभकामनाएं के लिए धन्यवाद किया।

यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने कहा कि डाॅ विनोद टिबडेवाला द्वारा युवाओं के लिए शिक्षा, शोध, खेल क्षेत्र में बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाया है। हम सभी को उनके सपनों को आगे बढाते हुए सांस्कृतिक क्षेत्र में भी यूनिवर्सिटी को और आगे लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि अपनी दूरदर्शी सोच के साथ डाॅ विनोद टिबडेवाला द्वारा श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई। आज यह यूनिवर्सिटी देश, दुनिया के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है, क्योंकि उन्होंने अपने राजस्थान, अपने युवाओं के लिए ग्रामीण आंचल में शिक्षा का एक बेहतरीन मंदिर स्थापित किया है। उन्होंने कार्यक्रम में ऑनलाइन जुडे यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डाॅ विनोद टिबडेवाला को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी की पूरी टीम कडी मेहनत करेगी।

Related Articles

Back to top button