कोविड 19 की रोकथाम के लिए बनाई अस्थाई चैक पोस्ट
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए अन्य राज्यों/जिलों से आने वाले व्यक्तियों की संघन जांच करने के लिए जिले में उपखण्डवार चैक पोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि इन चैक पोस्टों पर बिना वैध परमिशन के एन्ट्री नहीं करने दी जाएगी और जो परमिशन से आने वाले लोग है उनकी स्कैनिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी उपखण्ड क्षेत्र में ताल-मण्डावारा, भैरो घाट बागौरा, शाकम्भरी गेट, गौल्याणा चौराहा, झड़ाया नगर (पचलंगी चोकी) में चैक पोस्ट बनाया गया है। इसी प्रकार सूरजगढ उपखण्ड क्षेत्र में बेरी से रामपुरा लोहारू जाने वाला रास्ता पुलिस थाना पिलानी-बेरी बॉर्डर, पीपली से लोहारू जाने वाला रास्ता पुलिस थाना पिलानी-पीपली बॉर्डर, सरदारपुरा से छापड़ा से दमकोरा जाने वाला रास्ता – छापड़ा बॉर्डर, पिलानी से राजगढ, चुरू जाने वाला रास्ता-छापड़ा बॉर्डर, रायला से नूहन्द चुरू जाने वाला रास्ता- रायला बॉर्डर, पिलोद से लुहारू जाने वाली हाईवे रोड़- पिलोद बॉर्डर, उरीका से सतनाली जाने वाली रोड़- उरीका बॉर्डर, कुलोठ खुर्द से कच्चा रास्ता सुहासड़ा-हरियाणा कुलोठ खुर्द बॉर्डर, कुलोठ कलां से कच्चा रास्ता सुहासड़ा-हरियाणा कुलोठ कलां बॉर्डर, बलौदा से पक्का रास्ता सतनाली हरियाणा-बलौदा बॉर्डर पर चैक पोस्ट बनाई गई है। चिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र में मंड्रेला-राजगढ रोड़ व तिगियास में, बुहाना उपखण्ड क्षेत्र में पचेरी कलां बॉर्डर, भालोठ बॉर्डर, ढाणी सम्पत सिंह बॉर्डर,निहालोठ बॉर्डर पर, नवलगढ उपखण्ड क्षेत्र में चुड़ी अजीतगढ-बेसवा तिराहा, मुकुन्दगढ, बटाउ होटल- लक्ष्मणगढ रोड़- मुकुन्दगढ, कृषि उपज मण्डी के पास नवलगढ, लक्ष्मणगढ रोड़ नवलगढ, खिरोड़ तिराहा तारपुरा सीकर रोड़, गौल्याणा तिराहा पुलिस थाना उदयपुरवाटी में, मलसीसर उपखण्ड क्षेत्र में राजगढ रोड़, सिवपुरा ग्राम पंचायत भूदा का बास, बाडेट श्योदानपुरा रोड़, टमकोर से हड़ियाल रोड़, महनसर से रामगढ सीकर रोड़, बिसाऊ से चुरू रोड़ पर, खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र में लाम्बा की ढाणी, कालोटा मोड़, रामकुमारपुरा, रामवास, पारस के्रशर, अजीतपुरा दुढाणिया बड़ के बाला जी पर, झुंझुनू उपखण्ड क्षेत्र में रामगढ रोड़ मण्डावा, फतेहपुर रोड़ मण्डावा, ग्राम दिनवा ग्राम पंचायत अजीतगढ में चैक पोस्ट स्थापित किये गये है। उक्त चैक पोस्टों पर राऊंड वार क्लॉक पुलिस कार्मिकों तथा क्लॉक मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है।