रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए
झुंझुनू, आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड 19 की रोकथाम के लिए स्वयं की देखभाल एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए एडवाजरी जारी की गई है। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुमार यादव ने बताया कि कोविड19 की रोकथाम के तहत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए होम्योपैथिक दवाईयों जैसे आर्सेनिक एल्बम 30 एवं अन्य लक्षणों पर आधारित दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। यह दवाई इस महामारी की रोकथाम एवं बचाव कार्य में लगे जिला एवं ब्लॉक स्तर के कार्मिक जैसे पुलिस, पटवारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सफाईकर्मी, शिक्षकों आदि का वितरित की जा रही है। यादव ने बताया कि अब तक जिले में लगभग 850 किट का वितरण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों में भी इसका वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में कम्पाउंडर सुरेन्द्र कुमार एवं परिचारक अनिल कुमार भी पूरा सहयोग कर रहे है। सुबह यह किट तैयार किये जाते है और बाद में इनका वितरण किया जाता है।