नहीं हो रही सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना
सिंघाना,[नरेन्द्र स्वामी] कस्बे में कोरोना वायरस महामारी को लेकर 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की हुई है जिसमें आवश्यक सेवाओं की दुकानों को खोलने की ही सुबह-सुबह मंजूरी मिली हुई है लेकिन कस्बे में सुबह पूरा बाजार खुल जाता है जिससे सोशल डिस्टेंस की पालना भी नहीं हो पा रही, वहीं ग्राहक व दुकानदार मास्क भी नहीं लगा रहे। कस्बे में सुबह का नजारा ऐसा बन जाता है जैसे दीपावली के दो दिन पहले का नजारा बन जाता है, एकदम से गाड़ियों की रेलमपोल मच जाती है बाजार के बीच में इतनी गाड़ियों में मोटरसाइकिल आ जाती है कि जाम की स्थिति बन जाती है, सुबह आवश्यक सेवाओं की छूट का फायदा अन्य दुकानदार भी उठाते हैं कपड़े हार्डवेयर रेडीमेड सहित जूते चप्पलों की दुकान में भी खुलती हैं। कटला बाजार, मुख्य बाजार व पत्थर मंडी का बाजार सहित पुलिस थाने के आगे का बाजार पूरी तरह से खुला रहता है। बाजार में न तो पुलिस की गश्त रहती है न हीं प्रशासन की नजर इन पर अभी तक गई है अगर ऐसा ही नजारा रहा तो कोरोना महामारी खुले बाजार संकट में भी डाल सकते है।