264 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
चूरू, जिले में उपखण्ड स्तर पर शुरू की गई मोबाइल मेडिकल यूनिट की उपचार सुविधा से आज शुक्रवार को 264 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मोबाइल मेडिकल सुविधा में लॉकडाउन के दौरान आमजन को सामान्य बीमारियों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.भंवरलाल सर्वा ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट व मोबाइल वाहनों एवं बेस एम्बूलेंस के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही चिकित्सा सुविधा में आज शुक्रवार को 264 लोगों की जांच की गई। जिमसेे खांसी, जुकाम के 26 व्यक्ति, बुखार के 06, डाइबिटिज व उच्च रक्तचाप के 36 तथा 35 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। गुरूवार को हुई जांच में 244 लोगों को चिकित्सा सुविधा दी गई। मोबाइल मेडिकल यूनिट में सभी आवश्यक दवाओं व जांच सुविधाओं को शामिल किया गया। सीएमएचओ ने बताया कि उपखंड मुख्यालयों के साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक इन मोबाइल वाहनों द्वारा चिकित्सा उपचार सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रत्येक मोबाइल वाहन में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कार्मिकों की व्यवस्था की गई है।