चूरू, राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार को चूरू ब्लॉक की ग्राम पंचायत श्योपुरा में आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों को गांव की जमीन पर ही 10 पट्टे वितरित कर लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी (एसडीएम) श्वेता कोचर ने ग्रामीणों से कहा कि वे शिविर में उपस्थित होकर अपने लम्बित राजस्व प्रकरणों सहित अन्य 15 विभागों से संबंधित कार्यो का मौके पर ही निस्तारण करवाकर लाभान्वित हों। शिविर में 15 नामान्तरकरण, 2 खाता विभाजन, 4 कटानी रास्ते, 8 राजस्व नकलें जारी करने के साथ ही 10 आवासीय पट्टे व 83 भामाशाह कार्ड वितरित, 2 सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं 50 नये जॉब कार्ड जारी किये गये। तहसीलदार महीपालसिंह राजावत ने कहा कि शिविर में 92 मृदा हैल्थ कार्ड, 4 विधुत प्रकरण, 2 पेयजल लीकेज निस्तारित किये गये तथा 15 पशुपालक, 87 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा 25 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर विक्रमसिंह कोटवाद, ग्राम सरपंच श्रीमती अनिता देवी, सहायक अभियंता हरीराम माहिचा, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, समाजसेवी ताराचंद भामू, बलवीर ढाका, मनोज मीणा सहित ग्रामीण महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।