झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

अप्रैल माह के राशन का गेहूं नही मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वार्ड नं 10 व 11 को

मंडावरा [झाबर मल शर्मा] ग्राम कांकरिया में राशन की दुकान पर अप्रैल माह का वार्ड नं 10 व 11 को राशन का गेहूं नही मिलने पर ग्रामीणों ने नरेश सैनी कांकरिया के नेतृत्व में विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि इन दोनों वार्ड के 60-65 राशन कार्ड धारकों को राशन का गेहूं नही मिला अब राशन डीलर मई माह का गेहूं वितरण कर रहा है। मई माह का गेंहू भी 10 किलो के हिसाब से न देकर कुछ लोगो को 5 किलो ही दे रहा है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया उधर राशन डीलर मुकेश अग्रवाल का कहना है कि अप्रैल माह का गेहूं ग्राम पंचायत कांकरिया में 13 प्रतिसत कम आया था जिसके चलते वार्ड 10 और 11 में राशन कार्ड धारक वंचित रह गए। अप्रैल माह का बकाया गेंहू स्टॉक में आ चुका है इसकी पोस मसीन में एंट्री आ जायेगी तो वितरण कर दिया जायेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालो में नरेश कांकरिया, नागर मल शर्मा, हरिराम, किशोर, कैलाश, विनोद, प्रेमचंद, मुरारी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button