झुंझुनूताजा खबर

स्थाई समितियों के चुनाव के साथ पंचायत चुनावों की सुगबुगाहट शुरू

पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में

झुंझुनू, जिले की नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 46 तथा सिंघाना की 4 ग्राम पंचायतों की स्थायी समितियों के चुनाव15 जून को होंगे। पंचायतीराज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में सभी पंचायतों में एक ही दिन में पांच पांच स्थाई समितियों का गठन किया जायेगा। जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट के अनुसार यह चुनाव ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा करवाया जायेगा, जिसके पर्यवेक्षण के लिये पंचायत समितियों के सहायक विकास अधिकारियों को नियुक्त किया जायेगा। पंचायतीराज अधिनियम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रशासन, वित्त, शिक्षा, विकास तथा सामाजिक न्याय, मामलों के लिए पांच स्थाई समितियां बनेगी। इन समितियों के गठन के बाद सरपंच की शक्तियां विकेन्द्रित होकर इन समितियों में निहित हो जायेगी। प्रशासन समिति का अध्यक्ष स्वयं सरपंच होगा, जबकि अन्य समितियो में उपसरपंच यदि सदस्य निर्वाचित होता है तो वह ऐसी समिति का अध्यक्ष होगा। इन समितियों के चुनाव की घोषणा के साथ ही शेष ग्राम पंचायतों के चुनाव की भी सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button