ललिता फाउंडेशन के तत्वावधान में
फतेहपुर शेखावाटी(बाबूलाल सैनी) वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत 5100 वृक्ष लगाने के महान कार्य का शुभारम्भ कल शनिवार 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर महन्त श्री दिनेशगिरि जी महाराज द्वारा किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के इस अवसर पर विश्व को पर्यावरण प्रति जागरूक लगाव बढ़े इसी उद्देश्य को सार्थक करने लिए ललिता फाउंडेशन 5100 पेड़ पौधे लगायेगा साथ ही साथ इन पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्री गॉर्ड भी लगाए जाएंगे, जिनसे आज हमारे किये गए प्रयास भविष्य में दिखे और पर्यावरण के प्रति आम जन में जन जागृति होगी अपनी प्रकृति के प्रति प्रेम व स्नेह की भावना मन मे ओर अधिक बढ़ावा मिलेगा। ललिता फाउंडेशन सदैव जीव जंतु के कल्याण एवं ईश्वर द्वारा प्रदत्त आलोकित प्राकृतिक सौंदर्य को और अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा भी विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कस्बे के विभिन्न क्षेत्र में युवाओं ने बढ़ चढ़कर वृक्षारोपण किया युवाओं के हौसले को देखते हुए इस बार भारी तादाद में फतेहपुर कस्बे में वृक्षारोपण होगा।