सेवा बस्तियों में नि:शुल्क दवा बांट रहे हैं संघ के स्वयंसेवक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए
जयपुर,[वर्षा सैनी] कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक सेवा बस्तियों में जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने की होम्योपैथिक दवा व काढा वितरण कर रहे हैं। स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिदिन दर्जनों परिवारों को दवा का नि:शुल्क किया जा रहा है। मालवीय भाग के महेश नगर की गोविंद शाखा के स्वयंसेवकों ने टोलियां बनाकर हनुमान व करतारपुरा सेवा बस्ती में 103 परिवारों में संपर्क कर होम्योपैथिक दवा की 292 किट वितरित किए। वहीं पंचवटी शाखा के स्वयंसेवको ने भी 30 परिवारों में होम्योपैथी की दवा निःशुल्क वितरण किया। महेश शाखा ने महेश बस्ती में होम्योपैथिक की 300 किट तथा प्रताप शाखा के स्वयंसेवकों ने कल्याण कॉलोनी, स्टेट बैंक कॉलोनी, जोशी कॉलोनी, बरकत नगर में आयुर्वेदिक काढा व होम्योपैथिक दवा के दर्जनों किट बांटे गए। स्वयंसेवकों ने बताया कि समाज में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संघ द्वारा आयुर्वेद विशेषज्ञों की सलाह पर नीम गिलोय वटी काढा तैयार करके सेवा बस्तियों में वितरित किया जा रहा है। स्वयंसेवक भव्य, विजय, अजय, दिनेश, शुभम एवं विनोद एडवोकेट आदि ने बताया कि सेवा बस्तियों के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने से ही उनका कोरोना से बचाव संभव होगा। इसलिए सेवा कार्यों की कडी में स्वयंसेवक प्रतिदिन समाज के वंचित लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।