आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में
सूरजगढ़, आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस के महानिदेशक डॉ.भूपेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन भेजकर सूरजगढ़ नकली घी प्रकरण की जांच जिले से बाहर किसी अन्य जांच एजेंसी से करवाने की मांग उठाई गई है। सूरजगढ़ में नकली घी बनाने की अवैध फैक्ट्री का खुलासा हुए काफी समय हो गया है। लेकिन अभी तक नकली घी का व्यापार करने वाले काले कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नकली घी के व्यापार में शामिल सूरजगढ़ और चिड़ावा के अलावा अन्य काले कारोबारियों को बचाया जा रहा है। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से घोषित देशव्यापी लॉकडाउन सूरजगढ़ नकली घी प्रकरण में आरोपियों व नकली घी के काले कारोबारियों को बचाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। सूरजगढ़ में काफी समय से चल रही नकली घी की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने अच्छा और सराहनीय कार्य किया। लेकिन अब लॉक डाउन का फायदा उठा कर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले काले कारोबारियों को बचाया जा रहा है। नकली घी के नाम पर क्षेत्र के लोगों को जहर खिलाने वाले काले कारोबारियों को बचाना मानवता के साथ खिलवाड़ है। झुन्झुनू जिले के कस्बा सूरजगढ़ में नकली घी बनाने की अवैध फैक्ट्री भ्रष्टाचार के दम पर काफी समय से चल रही है। फैक्ट्री में डालडा घी, रिफाइंड ऑयल व अन्य जहरीले कैमिकल्स मिलाकर नकली (मिलावटी) घी तैयार किया जाता है। दिल्ली से विभिन्न कंपनियों के रैपर मंगवा कर उनमें पैकिंग कर कई व्यापारियों के माध्यम से कई शहरों में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली मिलावटी घी बेचकर मानव जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। क्षेत्र के कई बड़े व्यापारी नकली घी के काले कारोबार में शामिल हैं। मामला उजागर होने के बाद भी नकली घी बेचने वाले काले कारोबारियों पर अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नकली देसी घी के काले कारोबारियों को लॉकडाउन के मद्देनजर भ्रष्टाचार के दम पर बचाया जा रहा है। सूरजगढ़ नकली घी प्रकरण लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मुद्दा और मानव जीवन के साथ खिलवाड़ है। इस प्रकरण को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। 18 मार्च 2020 को जिला स्पेशल टीम क्यूआरटी व स्थानीय पुलिस ने सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नं.-10 में नकली देसी घी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। जहां से पुलिस ने लाखों रुपये का तैयार माल जप्त किया व नकली घी बनाने के काम में लिए जाने वाले हार्पिक, फिनाइल सहित अन्य जहरीले सामान की जब्ती कर आरोपी नरेश गुड़गुड़ी को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर सूरजगढ़ मंडी के व्यापारियों की दुकानों पर भी छापा मारा गया। जहां से बड़ी मात्रा में नकली देसी घी ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने सूरजगढ़, चिड़ावा व सिंघाना के कई काले कारोबारियों के नाम उजागर किए थे। लेकिन लॉक डाउन की वजह से काले कारोबारियों को बचने और बचाने का मौका मिल गया। इस तरह का जघन्य अपराध करने वाले काले कारोबारियों को भ्रष्ट अधिकारियों और राजनेताओं का संरक्षण हासिल होता है। जिसकी बदौलत वो बड़े से बड़ा गुनाह करके भ्रष्टाचार के दम पर बचने की कोशिश करते हैं। सूरजगढ़ नकली घी प्रकरण में भी आरोपियों को बचाया जा रहा है। अवैध फैक्ट्री में बनने वाले नकली घी की सप्लाई सूरजगढ़, चिड़ावा, सिंघाना व झुंझुनू जिले के अन्य शहरों के अलावा हरियाणा राज्य तक बहुत सारे व्यापारियों को बड़े स्तर पर हो रही थी। लेकिन अभी तक नकली घी के काले कारोबार में शामिल किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करना इस बात का प्रमाण है कि इस मामले को पूरी तरह से दबाया जा रहा है। आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा ज्ञापन के माध्यम से सूरजगढ़ नकली घी प्रकरण की जांच जिले से बाहर किसी अन्य जांच एजेंसी से करवा कर आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने पर जोर दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, रवि कुमार, सुनील, सतीश, सोनू कुमारी, पिंकी, दिनेश कुमार, ललित आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।