ताजा खबरसीकर

कोरोना वॉरियर्स सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी का होगा सम्मान

सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में सेवा दे रहे

सीकर, जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी को कोरोना वायरस की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण के लिए सम्मानित किया जाएगा। कोरोना वायरस के खिलाफ लडी जा रही इस जंग में एक टीम लीडरशिप के रूप में बेहतरीन र्काय करने पर उनका सम्मान किया जाएगा। चिकित्सा विभाग के अतरिक्ति मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह की ओर से सीकर सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी का नाम प्रस्तावति किया गया है। बैंक ऑफ बडौदा की ओर से मनाए जा रहे स्थापना दिवस पर कोरोना यौद्धाओ का सम्मान किया जाएगा। इसके तहत प्रदेशभर के दो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों का सम्मानित किया जाएगा। डॉ. चौधरी के अलावा जयपुर प्रथम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा का नाम भी प्रस्तावित किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने डॉ. अजय चौधरी और डॉ. नरोत्तम शर्मा को इस कोविड महामारी की स्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक पैरामेडकिल स्टॉफ करे नामित करने के निर्देश दिए है, ताकि उनकों भी सम्मानित किया जा सके। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने सांवली के श्री कल्याण आरोग्य सदन में बनाए गए डेडिकेटेड कोविड सेंटर में कार्यरत नर्स प्रथम भगवानाराम राड की अनुशंषा की है। भगवानाराम राड मई माह में सेवानिवृत होने वाले थे, लेकिन कोविड वायरस की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से सेवानिवृत अवधि बढाए जाने पर वे कोविड सेंटर में आमजन की सेवा में जुटे हुए हैं। नर्स प्रथम राहड को भी सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button