ताजा खबरसीकर

कोरोना यौद्धाओं को कोरोना सेवा यौद्धा सम्मान से नवाजा

थोई थाने की सींघम एसएचओ संगीता मीणा व कांस्टेबल शीला मीणा को

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) कोरोना वैश्विक महामारी के लाॅकडाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाएँ दे रही थोई थाने की सींघम एसएचओ संगीता मीणा व कांस्टेबल शीला मीणा को विभिन्न संस्थाओं द्वारा कोरोना योद्धाओं से सम्मानित किया गया। सेवा यौद्धा प्रमाण पत्र देने वाली संस्थाओं में तुलसीका सेवा संस्थान लखनऊ (उप्र) अध्यक्ष सोनी शर्मा, प्रगति आदर्श सेवा केन्द्र समस्थीपुर (बिहार) के सचिव संजय कुमार व भाजपा सेवा संकल्प महाभियान कांवट के प्रतिनिधि संयोजक रंगलाल स्वामी, सहसयोंजक महेन्द्र सिंह खोखर व डीआर महरिया सचिव कैम्ब्रिज पीजी गर्ल्स काॅलेज कांवट ने कोरोना फाइटर्स को कोरोना सेवा यौद्धा प्रमाण पत्र से नवाजा कर सम्मानित किया। एसएचओ संगीता मीणा ने बताया कि वह कोरोना महामारी के संकट में लगातार सेवाएँ देकर हर जरूरतमंदों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत रही हैं। जिससे थाने पर मुकदमों में कमी आई व पीड़ित को तत्काल न्याय मिला। साथ ही थाने की कांस्टेबल शीला मीणा ने अब तक करीब आठ हजार मास्क अपने हाथों से सिलाई कर लोगों को वितरण कर कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित किया है। जिनको पुलिस प्रशासन के आईजी जयपुर व एसपी सीकर व दर्जनों संस्थाओं ने सम्मानित किया है।

Related Articles

Back to top button