भामाशाहों के सहयोग से साफ-सफाई व पेड़-पौधे लगाने का कार्य शुरू
उदयपुरवाटी(कैलाश बबेरवाल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत नांगल में सरकारी खेल मैदान को कायाकल्प करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हो चुका है। नांगल ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में भामाशाहों के सहयोग से समिति के भरत पाल सिंह, गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जू भाई, युवा नेता लालचंद सैनी की टीम ने खेल मैदान का सौंदर्य करण करने के लिए मैदान की जेसीबी से साफ-सफाई करवाई जा रही है। उसके बाद में खेल मैदान में 500 फुट चौड़ा ट्रैक बनवाया जाएगा। ट्रैक के दोनों तरफ पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। समिति के लोगों ने बताया कि मैदान में पेड़-पौधे लगाकर हरा-भरा बनाया जाएगा। इस दौरान अध्यापक सुभाष मीणा, रणवीर, निर्मल जांगिड़ सहित मौजूद थे। इनका कहना है कि नांगल में स्थित सरकारी खेल मैदान का कायाकल्प करवाने की इजाजत मैंने ही दी है यहां भामाशाह के सहयोग से मैदान में ट्रेक बनवाया जाएगा व मैदान में पेड़-पौधे लगाकर मैदान को हरा-भरा बनाया जाएगा।